यदि किसी विद्यार्थी के फॉर्म के प्रिन्ट में फोटो या साइन प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो ऐसे विद्यार्थी अपने स्कैन किए हुए फोटो और साइन की [.jpg] फाइल को ईमेल आइडी
helplinepdusu@gmail.com पर सब्जेक्ट में "PHSNCORRECTION-(अपना formno)" लिख कर भेज दें।
24 घंटे बाद ये बदलाव आपके फॉर्म पर प्रदर्शित हो जाएंगे । जिन विद्यार्थियों के फोटो या साइन फॉर्म में प्रदर्शित हो रहे है, परंतु उन्हे उसमे परिवर्तन करवाना है या किसी अन्य समस्या या जानकारी के लिए इस ईमेल आइडी पर ईमेल स्वीकार्य नहीं है और न ही उन ईमेल पर कोई कार्यवाही की जाएगी । |
जिन छात्रों का पेमेंट बैंक खाते से कट गया है / शुल्क सर्वर पर फंस गया है, वे छात्र कृपया २ कार्य दिवस तक प्रतीक्षा करें. पेमेंट बैंक से अपडेट कर दिया जायेगा.
उन छात्रों को दुबारा पेमेंट करने की आवयशकता नही है| |
विद्यार्थी को स्वयं की ABC ID को आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में दर्ज करना अनिवार्य हैं।
ABC ID बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
|
जो विद्यार्थी अपना STUDENT-TYPE REGULAR से NON-COLLEGIATE में बदलना चाहता है। कृपया विश्वविद्यालय से संपर्क करें।
[ONLY FOR B.A /B.Sc /B.Com III-RD SEMESTER] |