यदि किसी विद्यार्थी के फॉर्म के प्रिन्ट में फोटो या साइन प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो ऐसे विद्यार्थी अपने स्कैन किए हुए फोटो और साइन की [.jpg] फाइल को ईमेल आइडी
helplinepdusu@gmail.com पर सब्जेक्ट में "PHSNCORRECTION-(अपना formno)" लिख कर भेज दें।
24 घंटे बाद ये बदलाव आपके फॉर्म पर प्रदर्शित हो जाएंगे । जिन विद्यार्थियों के फोटो या साइन फॉर्म में प्रदर्शित हो रहे है, परंतु उन्हे उसमे परिवर्तन करवाना है या किसी अन्य समस्या या जानकारी के लिए इस ईमेल आइडी पर ईमेल स्वीकार्य नहीं है और न ही उन ईमेल पर कोई कार्यवाही की जाएगी । |