Form Filling Notice
यदि किसी विद्यार्थी के फॉर्म के प्रिन्ट में फोटो या साइन प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो ऐसे विद्यार्थी अपने स्कैन किए हुए फोटो और साइन की [.jpg] फाइल को ईमेल आइडी

helplinepdusu@gmail.com पर सब्जेक्ट में "PHSNCORRECTION-(अपना formno)" लिख कर भेज दें।

24 घंटे बाद ये बदलाव आपके फॉर्म पर प्रदर्शित हो जाएंगे । जिन विद्यार्थियों के फोटो या साइन फॉर्म में प्रदर्शित हो रहे है, परंतु उन्हे उसमे परिवर्तन करवाना है या किसी अन्य समस्या या जानकारी के लिए इस ईमेल आइडी पर ईमेल स्वीकार्य नहीं है और न ही उन ईमेल पर कोई कार्यवाही की जाएगी ।
जिन छात्रों का पेमेंट बैंक खाते से कट गया है / शुल्क सर्वर पर फंस गया है, वे छात्र कृपया २ कार्य दिवस तक प्रतीक्षा करें. पेमेंट बैंक से अपडेट कर दिया जायेगा. उन छात्रों को दुबारा पेमेंट करने की आवयशकता नही है|
SNo OPEN COURSE'S REMARK OPEN DATE LATEFEE DATE LATE FEE CLOSE DATE
Copyright©2022 PANDIT DEENDAYAL UPADHYAYA SHEKHAWATI UNIVERSITY, SIKAR (RAJ.)